
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | योगा एक्सप्रेस ट्रेन में हरिद्वार से भावनगर जा रहे 63 वर्षीय वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रोहित भारती निवासी भावनगर जो की बी-3 कोच में हरिद्वार से योगा एक्सप्रेस ट्रेन से भावनगर जा रहे थे।
उस दौरान रोहित भारती के परिजन द्वारा उसे बार-बार कॉल किए, लेकिन वृद्ध के कॉल नहीं उठाने पर परिजन ने 139 पर शिकायत दी।
जिस पर आरपीएफ पिंडवाड़ा की टीम ने ट्रेन में जाकर चेक किया तो यात्री रोहित भारती बेहोशी में मिला। आबूरोड स्टेशन आने पर यात्री को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृतक रोहित भारती के पास हरिद्वार के निजी अस्पताल में एक दिन पूर्व तारीख लगी सांस और हार्ट की जांच करवाने को लेकर पर्ची मिली है। परिजन से संपर्क करने पर सामने आया कि मृतक को पहले से सांस और हार्ट की बीमारी थी।


