
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-रीको थाना क्षेत्र के सियावा मालियावास में एक परिवार पर हमला कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान एक लड़की का हाथ तोड़ दिया। परिवादी भाणाराम ने बताया कि उसका नाबालिग बेटा और एक नाबालिग लड़की 14 मई को शादी की नीयत से सहमति से उसके घर पर आए थे। दोनों के नाबालिग होने के कारण दोनों को समझाया कि शादी नहीं हो सकती। इसके बाद नाबालिग लड़की के पिता को बुलाकर उन्हें उनकी बेटी को सौंप दिया। तब वे अपनी बेटी को लेकर चले गए। घटना के 9 दिन बाद 23 मई की सुबह लालाराम, उसकी पत्नी, बेटा और चार अन्य लोग मेरे घर पहुंचे। सभी एक राय होकर घर में घुसे और मेरे परिवार पर हमला कर दिया। घर के पतरे और घरेलू सामान तोड़ दिए। बेटी पूजा के साथ मारपीट की। इसमें उसका हाथ टूट गया। मेरे और मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


