
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-जोधपुर रेंज के आईजी विकासकुमार सिंह के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन सपोलिया के तहत आबूरोड में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसपी अनिलकुमार बेनिवाल के मार्गदर्शन में आबूरोड शहर थानाधिकारी हरचन्द देवासी ने टीम के साथ कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र हेमचन्द हीरागर को 2 किलो 61 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त और सेवन करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
कार्रवाई में एसआई भगवानाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, महेंद्र कुमार, कैलाशचंद और जितेंद्र सिंह की टीम शामिल रही।


