
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा बाइक फिसलने से हुआ। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई।
पुलिस ने बताया-सोमवार रात करीब 10 बजे खारा निवासी बसूरा (28) पुत्र बदा भील अपने घर जा रहा था। मावल चौकी से पहले नेशनल हाइवे की सर्विस रोड पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक की टंकी से पेट्रोल निकल गया और आग लग गई। युवक भी इस आग की चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही मावल चौकी से हैड कॉन्स्टेबल किशनलाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग में फंसे युवक को निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में युवक न केवल बुरी तरह झुलस गया था, बल्कि सड़क पर गिरने से उसके सिर में भी गंभीर चोट आई थी।
गंभीर चोटों के कारण युवक बेहोशी की हालत में था। मंगलवार सुबह 4 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया और दोपहर 1 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।


