PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-गौमुख मार्ग (आबूपर्वत) से हुई मोटरसाईकिल चोरी का राजफाश, अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल को किया बरामद, सप्ताहभर में चोरी की 03 मोटरसाईकिलें पुलिस कर चुकी है बरामद। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला सिरोही में दुपहिया वाहन चोरी संबंधी अपराधों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में जारी निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही प्रभुदयाल धानीया एवं वृताधिकारी वृत आबूपर्वत पुष्पेन्द्र वर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी आबूपर्वत सुरेश चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में वाहन चोरी में चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ के साथ साथ मुखबीरान से भी सम्पर्क में रहकर संदिग्ध अभियुक्त कीकाराम उर्फ किकला को दस्तयाब कर पूछताछ की तो अभियुक्त ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
घटना का विवरणः प्रार्थी दलपत सिंह पुत्र करण सिंह जाति राजपूत उम्र 27 वर्ष निवासी तोरणा पुलिस थाना आबूपर्वत जिला सिरोही ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 21.08.2024 को रात्रि में करीब 11 बजे मैने मेरी होण्डा शाईन मोटर साईकिल नम्बर आरजे 38-एसडी-0016 को मोहनपुरा रोड़ पर मेरे दोस्त कालूभाई के मकान के बाहर खड़ी की थी तथा रात को मैं वहीं पर रूक गया था। सुबह मैं अपने घर जाने के लिये आया तो मुझे मेरी मोटरसाईकिल वहां पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति रात में मेरी मोटरसाईकिल को चोरी करके लेकर चला गया है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 93 दिनांक 27.09.2024 धारा 303 (2) बीएनएस में पुलिस थाना आबूपर्वत पर दर्ज कर अनुसंधान हैडकानि फुलाराम नं 367 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः-पुलिस टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के अपराधों में चालानशुदा व्यक्तियों एवं संदिग्धों से लगातार कड़ाई से पूछताछ की एवं मुखबीरी तंत्र से लगातार आसूचना प्राप्त करते हुए अभियुक्त कीकाराम उर्फ किकला निवासी भूरी टेपरी टांकिया को गिरफ्तार कर मुकदमा हाजा का माल मशरूका मोटरसाईकिल को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया। अभियुक्त आले दर्जे का बाईक चोर है, इसका पूर्व में भी दो बार चालान हो चुका है। पुलिस थाना आबूपर्वत द्वारा सप्ताहभर में चोरी की 03 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-कीकाराम उर्फ किकला पुत्र बाबू राम जाति गमेती भील उम्र 20 वर्ष निवासी भूरी टेपरी टांकिया पोस्ट जायदरा पुलिस थाना रोहिड़ा, जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 फुलाराम हैडकानि नं 367 अनुसंधान अधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत।
2 दलपत सिंह हैडकानि नं 585 पुलिस थाना आबूपर्वत।
3 बाबू सिंह कानि नं 330 पुलिस थाना आबूपर्वत (विशेष भूमिका)
4 चन्द्र सिंह कानि नं 169 पुलिस थाना आबूपर्वत (विशेष भूमिका)
5 दलाराम कानि नं 412 पुलिस थाना आबूपर्वत
6 महेन्द्र सिंह कानि नं 854 पुलिस थाना आबूपर्वत