PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रुपयों के लेन-देने को लेकर चल रहे विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही मोहल्ले में रहने वाली मां-बेटी से लाठी से मारपीट की। इस घटना में एक महिला का हाथ फेक्चर हो गया तो दूसरी का सिर फट गया। दोनों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में रुपयों के लेन-देन के लेकर विवाद चल रहा है।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के आऊवा गांव में सोमवार शाम को 60 साल की डगरीदेवी पत्नी भानाराम प्रजापत और उसकी 25 साल की बेटी कंचन मोहल्ल्ले से गुजर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान मोहल्ले का ही एक युवक ने नशे में उनसे गाली-गलोच की। इसको लेकर उन्होंने टोका तो युवक ने लाठी से दोनों मां-बेटी पर हमला कर दिया। इस हमले में 60 साल की डगरी देवी का एक हाथ फेक्चर हो गया वही उनकी बेटी कंचन के सिर फट गया। जिन्हें मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है।
