PALI SIROHI ONLINE
आसपुर-आसपुर के सकानी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने गुरुवार को एक विवाह समारोह में शिरकत की। दिव्यांग पटवारी जितेंद्र तेली के विवाह में उन्होंने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
जसोदाबेन बुधवार की देर शाम जेताना के एक होटल में पहुंची थीं। सुबह उन्होंने बेणेश्वर धाम में राधा-कृष्ण और शिव मंदिर के दर्शन किए। सोम नदी पुल पर तहसीलदार योगेंद्र वैष्णव ने उनका औपचारिक स्वागत किया, जिसके बाद उन्हें रेस्ट हाउस ले जाया गया।
विश्राम के बाद दोपहर करीब 12 बजे वे सकानी पहुंचीं। शादी समारोह में करीब आधे घंटे तक रुकने के बाद वे उंझा के लिए रवाना हो गईं।
विवाह समारोह में उनकी उपस्थिति धरियावद निवासी गोविंद भाई के आग्रह पर थी, जो उंझा में फल का व्यवसाय करते हैं और मोदी समाज के अध्यक्ष भी हैं। दूल्हे जितेंद्र तेली वर्तमान में आसपुर तहसील में कार्यरत हैं।
जसोदाबेन की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए गुजरात प्रशासन का दल भी उनके साथ मौजूद रहा। उनकी यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।
