PALI SIROHI ONLINE
लखनऊ-रक्षाबंधन से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत करीब पौने दो लाख आशा कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
इस योजना का लाभ आशा कार्यकर्ताओं को जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही कुछ आशाओं को आयुष्मान कार्ड देकर इस योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस सुविधा से आशा बहनों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे उनकी आर्थिक चिंता कम होगी और स्वास्थ्य सेवाओं में उनका भरोसा बढ़ेगा।
आईसीयू सेवाओं को मजबूत बनाने की पहल
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विशेषज्ञों और स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण देने की दिशा में काम कर रही है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के अनुसार लखनऊ के सिविल अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, और झांसी जिला अस्पताल के आईसीयू स्टाफ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।