PALI SIROHI ONLINE
ग्राम पंचायत आना में प्रशासक श्रीमती चौधरी के नेतृत्व में 76 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडारोहण
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
आना । 76 वें गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत भवन आना में प्रशासक श्रीमती रेखा चौधरी के नेतृत्व एवं ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल चौहान कि अध्यक्षता में सुबह 8 बजे झंडारोहण किया । प्रशासक श्रीमती चौधरी द्वारा मौजूद सभी लोगों को 76 वें गणतंत्र दिवस कि बधाई दी एवं मिष्ठान वितरण किया।इस अवसर पर प्रशासक कमेटी सदस्य समाराम बावरी मुकेश सेन सहित समाजसेवी रमेशकुमार जनवा चौधरी एएनएम ममता मानाराम मेघवाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छात्र छात्राएं सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फोटो संलग्न