PALI SIROHI ONLINE
साइकिल पाकर छात्र हुई उल्लासित
जगदीशसिंह सिसोदिया गहलोत
आना। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आना में कक्षा नवम में अध्यनरत 35 छात्राओं को राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल योजना के अंतर्गत बुधवार को सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी रमेशकुमार जनवा चौधरी सोहनलाल गर्ग प्रधानाचार्य चंपालाल सुथार व्याख्याता अर्जुनसिंह प्रकाश वैष्णव की उपस्थिति में वितरित की गई। छात्राएं साइकिल प्राप्त कर बहुत प्रसन्न हुई । इस अवसर पर विद्यालय की निशक्त छात्रा को ट्राई साइकिल भी दी गई इस अवसर पर अनामिका त्रिपाठी मांगीलाल आदरा भूराराम मेघवाल शारीरिक शिक्षक महेश शर्मा व कनिष्ठ सहायक प्रदीप लुनिया सहित गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र व छात्राएं मौजूद रही।
फोटो संलग्न
