PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड में रात भर हुई तेज बारिश के चलते आमलिया का मॉडल तालाब हुआ ओवरफ्लो तालाब को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे आमलिया का मॉडल तालाब भरने से किसानों के जमीन में जल स्तर की बढ़ोतरी होगी
क्षेत्र में तेज बारिश के चलते आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा व ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल ने भी ग्रामीणों को अपील की की मौसम विभाग द्वारा लगातार तेज बारिश की संभावना जताई है वही रात भर से तेज बारिश का दौर चालू है वही मॉडल तालाब भरने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि तेज बहता पानी में ना खुद उतरे ना दूसरों को उतरने के लिए उकसाये जिंदगी अनमोल है
https://youtube.com/shorts/tz0Ik6Ft1HA?feature=share
वीडियो