PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के आमलीया ग्राम पंचायत के अंतर्गत कागदडा ग्राम व नया झुपा क्षेत्र के मीणा समाज के बुजुर्ग पंच पटेल महिला पुरुष बहने युवा सावन के सोमवार को हर वर्ष की भांति मीणा समाज के आराध्य देव गौतम ऋषि महादेव मंदिर के ट्रस्ट पर गाजे बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए गौतम ऋषि बाबा के भजनों की प्रस्तुति मैं झूमते हुए गौतम ऋषि महादेव दर्शन को पैदल रवाना हुए पैदल यात्री संघ का जनजाति विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य व आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल मीणा व रामपुर सरपंच कैलाश गरासिया व आमलिया उप सरपंच सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों समाज के वरिष्ठ जनों ने पैदल यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी इस दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा मय पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा