PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड के आमलिया ग्राम पंचायत के गोचर भूमि का सीमांकन किया गया गोचर भूमि 366 वह 341 में कई जगह अतिक्रमण किया हुआ है अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित किया व मौके पर आरआई पटवारी व सीमांकन टीम का पूर्ण सहयोग से ही सीमांकन किया
जिसमे मौके पर सरपंच प्रतिनधि व जनजाति विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य रतन मीना आमलिया,ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल, यतिन कुमार, केसाराम देवासी मांगूसिंह सादला राम, श्रवण देवासी मदनलाल प्रजापत विजय प्रजापत सादला राम देवासी विकाश पीराराम देवासी आदि ग्रामीण मौजूद थे सीमांकन संपन्न हुआ वह वह सीमांकन टीम द्वारा ग्रामीणों को आस्वस्थ किया गया जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसको आज ग्राम सभा में प्रस्ताव में लेकर आगे कार्यवाही का पस्ताव पास किया।