PALI SIROHI ONLINE
आमलिया में ग्राम सभा, गांधी जयंती भी मनाई
नाना। निकटवर्ती आमलिया ग्राम पंचायत में ब्लॉक कांग्रेस नेता व आबू पिंडवाड़ा विधानसभा से प्रत्यासी रहे सरपंच प्रतिनिधि रतन मीना आमलिया, सरपंच पोखरी देवी मीना, ग्राम विकास अधिकारी मिश्री लाल व ग्राम विकास अधिकारी यतिन राजपुरोहित, की मौजूदगी में महात्मा गांधी की जयंती व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान सरपंच पोखरी देवी मीना ने महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उनके द्वारा बताए गए मार्गो पर चलने की बात बताई वहीं
सरपंच प्रतिनिधि रतन मीना व वह ग्राम विकास अधिकारी यतिन राजपुरोहित ने ग्रामीण वार्ड पंचों को स्वच्छता की शपथ दिलाई इस दौरान ग्राम सभा का भी हुआ आयोजन जिसमें पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों व आगामी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाते हुए विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव भी पारित किया इस दौरान विभिन्न वार्ड पंच Vdo यतिन राजपुरोहित, रतनलाल मीणा
पशु चिकित्सक आशा चौधरी
मदन,आशा सहयोगी गोरी देवासी पोनी देवी वार्ड पंच फताराम दिनेश कुमार मेगवाल
पोलिस मित्र विजय कुमार
सादलरामदेवासी मेट सुगना देवी मीणा, अर्जुनलाल मेगवाल नैना राम मीणा देवाराम पंप चालक मौजूद रहे