PALI SIROHI ONLINE
बाली परगना अष्टमी क्रिकेट प्रतियोगिता समस्त देवासी समाज आमलिया श्री मामाजी क्रिकेट क्लब आमलिया 2024 द्वारा चार दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इसमें फाइनल मैच मैं विजेता टीम बीजापुर और उपविजेता कोठार टीम रही
हार जीत तो श्रृष्टि का शाश्वत सत्य नियम है दो के संघर्ष में कोई एक ही जीतता है एक को हारना ही पड़ता है!लेकिन विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बहुत ही प्रशंसनीय रहा जिससे दर्शकों में उत्साह नजर आता रहा!
साथ में हमारी आयोजक मंडल कमेटी के सभी सदस्यों को भी मेरी बहुत शुभकामनाएं हैं! हर वर्ष आप लोगों की मेहनत रंग लाती है और इस आयोजन की चर्चा परिचर्चा गांव गांव व ढाणियों शहरो में होने के साथ इसका स्वरूप विस्तृत होता जा रहा है
खेल की भावना से ग्राउंड में रंगत नजर आती है! आने वाले वर्षों में हम सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और प्रतिवर्ष इस आयोजन को विगत वर्ष की अपेक्षा बड़ा करने का प्रयास करेंगे