PALI SIROHI ONLINE
महादेव मंदिर के सामने बस स्टैंड पर अधूरा कार्य बना हादसों का कारण
आकोली (दलपतसिंह भायल) निकटवर्ती सियाणा डबल सीसी रोड पर महादेव मंदिर के सामने स्थित बस स्टैंड के पास जलदाय विभाग द्वारा की गई खुदाई अब हादसों को दावत दे रही है। विभाग ने जेसीबी से पाइपलाइन लीकेज तो ठीक कर दिया, लेकिन कार्य के बाद सड़क किनारे खोदा गया गड्ढा तथा मलबा-पत्थरों का ढेर जस का तस छोड़ दिया गया है।
इस कारण आम राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह स्थान सिरोही–जालोर मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां से ठीक पास ही सड़क पर मोड़ शुरू होता है। रात्रि के समय दृश्यता कम होने और भारी वाहनों के अधिक आवागमन के चलते यहां कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग को स्थिति की पूरी जानकारी होने के बावजूद कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। यदि समय रहते मलबा नहीं हटाया गया और सड़क को सुरक्षित नहीं किया गया, तो किसी भी दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
ग्रामीणों व राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से मलबा हटाकर सड़क को सुचारू व सुरक्षित बनाया जाए, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
इस संबंध में जलदाय विभाग के जेईएन तरुण कुमार ने बताया कि “लोकल कर्मचारी को बोल दिया है, जो मलबा हटा देगा।” उन्होंने कर्मचारी का नाम शंकर मीणा बताया, हालांकि समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई।

