PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड में आईमाताजी धर्म वेल रथ का ठहराव रात्री जागरण लगातार दौ दिवसीय से रात दिन श्री आईमाताजी मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की दर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन एवं आईमाताजी के दर्शन कर धोक लगाकर आईपंथ की जात उग्राणी धर्म का डोरा प्रमुख बाबा पुना बाबाजी के नेतृत्व में रात्रि जागरण कथा आईमाताजी की जीवनी धर्म उपदेश बाबा मण्डली एवं स्थानीय गायकों महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन मंगल गीत जयकारों संग धार्मिक वातावरण भयमय आईजी के मन्दिर में सुबह शाम महाआरती के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं समाज के कोटवाल, जमादारी एवं पंच गणों प्रमुख महानुभावों की उपस्थिति में व्यवस्थाओं को लेकर आईमाताजी का गुणगान किया जाता है नोट धर्म वैल रथ लगभग 29 जनवरी तक बाली बढेर मंन्दिर ठहराव रहेगा आगमी माघ सुदी बड़ी बीज को बिलाड़ा धाम पहुंचेगा। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।🙏🙏