PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्टर प्रभु राम चौधरी बिजोवा
बाली-गोड़वाड़ री पावन धन्य धरा जिला मुख्यालय पाली तहसील रानी ग्राम पंचायत गुड़ा लास श्री आई माता जी का मंदिर बडेर गांव पांचलवाड़ा श्री आई माताजी का धर्म रथ भैल धर्म प्रचार भ्रमण पर पधारे गांव पांचलवाड़ा के कोटवाल जमादारी समस्त पंचो री सहमती से गाजा बाजा तिलक ज्योत माला द्वारा भव्य स्वागत किया महिलाओं ने श्री आई माताजी के मंगल गीत गाते हुए श्री आई माताजी के श्रद्धालुओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधार कर दर्शन लाभ लिए आज विक्रम संवत् २०८१ मिती माघ वदी ५ पांचम कृष्ण पक्ष रविवार दिनांक 19 जनवरी 1 सन् 2025