PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का कहना है कि जवाई बांध से जोधपुर तक नहर का जीर्णोद्धार सिंचाई के लिए नहीं किया गया है। उसका उपयोग पेयजल के लिए होगा। साथ ही क्षेत्र में अब बिजली कटौती की समस्या से भी निजा मिलेगी।
राजपुरोहित ने बुधवार को शहर के भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे जनहितैषी कार्यों की उपलब्धियां गिनाई।
उन्होंने जिले में जलजीवन मिशन के बारे में बताया कि कांग्रेस सरकार में जालोर इस प्रोजेक्ट में सबसे पीछे था, लेकिन अब कुछ ही दिनों में हम लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। इसके अलावा किसानों के बिजली कनेक्शन, बिजली कटौती और उपकरणों में आ रही किल्लत को दूर किया जा रहा है। साथ ही अब किसानों को हाथों हाथ बिजली कनेक्शन मिलने शुरू हो गए है।
उन्होंने कहा कि अब बिजली कटौती भी नाम मात्र रह जाएगी। इस दौरान उन्होंने अपराधों के नियंत्रण के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन, रसोई गैस सब्सिडी योजना समेत विभिन्न उपलब्धियां गिनाई। साथ ही बताया कि 30 हजार पदों पर नियुक्तियां, 10 हजार पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने समेत अन्य भर्तियों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने महिला आरक्षण, लखपति दीदी, लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, ब्याज मुक्त फसली ऋण समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान सवालों के जवाब देते हुए बताया कि जवाई के मुद्दे पर जालोर के साथ गलत नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जवाई बांध से जोधपुर तक नहर का जीर्णोद्धार सिंचाई के लिए नहीं है। उसका उपयोग पेयजल के लिए होगा। वहीं जवाई बांध पुनर्भरण पर उन्होंने कहा कि सिर्फ 2 साल में ही इस पर क्रियान्विति शुरू हो जाएगी। हालांकि जब पुनर्भरण के लिए पानी लिफ्ट करने की बात को टालते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर यह भी किया जाएगा।