PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस*
तखतगढ 5 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर द्वारा संचालित खारा रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस के रूप में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी और उनके शिक्षक रहते हुए योगदान को बालकों को विस्तार से समझाया। और बताया की शिक्षक कैसे एक बालक को सही राह दिखाते हैं। डॉ. सर्वपल्ली का जन्म 5 सितंबर को 1888 को एक प्रतिष्ठित तेलगू परिवार में तिरूतनी नामक तीर्थ स्थान में हुआ। उन्होंने कहा कि वे भारत के महान दार्शनिक, विचारक, लेखक, वक्ता राजनयिक भारत राजर्षि थे। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद ग्रहण किया तथा उनकी प्राथमिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश से आरंभ हुई। शिक्षा समाप्त कर उन्होंने अध्यापन के क्षेत्र में कदम रखा। इसके पश्चात भैया बहिनों ने एक-एक करके डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनेक वृतांतों को संक्षिप्त में बताया । और भैया बहिनों ने गुरुजनों का सम्मान करते हुए उपहार भेंट दिए। कार्यक्रम का संचालन प्रिन्स बोहरा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य निर्मल सिंह भाटी,
सह प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, कविता रावल, योगेश व्यास, प्रभु सिंह , मुकेश बोहरा, कैलाश जीनगर, मानसी राजपुरोहित, वचन मेघ, राजेंद्र गर्ग, गुमान सिंह , शकुंतला मांगलिया, ओम प्यारी प्रजापति, सुप्रिया दवे, आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।