PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तीन दिवसीय केपी ओलंपिक खेल का आगाज
तखतगढ 22 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) आहोर नगर में स्थित केपी कॉलेज आर्ट्स एंड साइंस महाविद्यालय की ओर से त्रि-दिवसीय केपी ओलंपिक खेल 2024- 25 का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर विभिन्न दलों द्वारा परेड की गई। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. गोपी किशन चितारा, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक खोरवाल प्रधानाचार्य नींब सिंह देवल, जगदीश कुमार, राहुल सिंह राजपुरोहित, समेत अतिथियों की ओर से झंडारोहण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. गोपी किशन चितारा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक संपर्क और खेल भावना को भी प्रोत्साहन देना हैं जिससे कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकें। केपी कॉलेज के निदेशक हनु प्रजापति ने अतिथियों को सिल्वर मेडल, माला , साफा पहनाकर स्वागत किया तथा कहा की खेल की भूमिका शिक्षा के क्षेत्र में कई मायने रखती हैं। इस अवसर पर प्राचार्य हरकीरत सिंह ने खेलों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा की इससे विद्यार्थियों का शारीरिक मानसिक, बौद्धिक भी विकास होता है । खेल प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया पहले दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहला मैच शिवाजी दल एवं महाराणा प्रताप दल के बीच खेला गया जिसमें महाराणा प्रताप विजयी रहा। दूसरा मैच भगत सिंह दल एवं पृथ्वीराज चौहान दल के बीच हुआ जिसमें पृथ्वीराज चौहान दल विजयी रहा। तीसरा फाइनल मैच महाराणा प्रताप एवं पृथ्वीराज चौहान दल के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमें महाराणा प्रताप दल विजयी रहा। छात्राओं का फाइनल क्रिकेट मैच लक्ष्मीबाई दल एवं हाड़ी रानी दल के बीच खेला गया जिसमें हाड़ी रानी दल विजयी रहा। इस अवसर पर सहायक आचार्य जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार ,दीपक श्रीमाली, पायल खंडेलवाल ,भावना खंडेलवाल, हिना सुथार ,अमृत कुमार ,सुरेंद्र सिंह ,सुमित्रा देवी, समेत कई जने मौजूद थे ।