PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जय महादेव रावल ब्राह्मण विकास मंडल महादेव परगना का स्नेह मिलन समारोह 27 नवंबर को होगा आयोजित
तखतगढ 13 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर आहोर तहसील के गुडा बालोतान स्थित सांवरिया धाम प्रांगण में आगामी महीने 27 नवंबर को जय महादेव रावल ब्राह्मण विकास मंडल महादेव परगना के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ की धरा पर पहली बार स्नेह मिलन समारोह एवं युवक युवतियो का परिचय सम्मेलन आयोजन होने जा रहा है। समारोह को लेकर जय महादेव रावल ब्राह्मण विकास मंडल के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।
जय महादेव रावल ब्राह्मण विकास मंडल महादेव परगना के प्रतिनिधि कुंदनमल रावल ने बताया कि आगामी 27 नवंबर को गुडा बालोतान स्थित सांवरिया धाम प्रांगण में पहली बार महादेव परगना का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। साथ ही इस सम्मेलन के साथ-साथ युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन भी किया जाएगा। जिसमें पाली- जालौर जिलो के 45 गांवो के समाज बंधु भाग लेंगे समारोह को लेकर उपखंड अधिकारी आहोर एवं पुलिस थाना आहोर से अनुमति भी ले रखी है। वही पहली बार आयोजित हो रहे समारोह को सफल बनाने के लिए प्रतिनिधि मंडल तैयारी में जुटा हुआ है।