PALI SIROHI ONLINEखीमाराम मेवाडाप्रशिक्षण:- उम्मेदपुर ग्राम पंचायत भवन में 12 ग्राम पंचायतों में नियुक्त मनरेगा मेटो को दिया प्रशिक्षण-नरेगा मेटो को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उनके कर्तव्यों व दायित्व का पढ़ाया पाठ:-तखतगढ 5 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) पंचायत समिति आहोर के ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र गुरुवार को 12 ग्राम पंचायतों में नियुक्त मनरेगा में मेटो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया
इस अवसर पर कनिष्ठ तकनीकी अभियंता (नरेगा) रितेश सक्सेना ने बताया कि मेट को अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए श्रमिकों से कार्य करवाए, कार्य स्थल पर राजनीति का प्रयोग ना करें,भाई भतीजावाद न करें, सभी श्रमिकों का चिरंजीवी बीमा योजना करवाने हेतु प्रेरित करें- जेटीए की ओर से नरेगा मेटो को तकनीकी ज्ञान तथा उनके कर्तव्यों व दायित्व के बारे में जानकारी दी गई व उनका पालन करने की व जिम्मेदारी पुर्ण कार्य करने के लिए कहां गया। व किसी भी श्रमिक की फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज नहीं करें। वहीं नरेगा मेटो की परीक्षा ली गई । जिसमें नरेगा संबंधित नाप तौल, मिटटी के प्रकार,की जानकारी दी गई वहीं जेटिए निलेश माथुर की ओर से एम एम एस मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति भरने का प्रशिक्षण दिया गया व आनलाइन उपस्थिति में आ रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी गई । मिस्टर रोल में उपस्थित दर्ज करते समय काट- छांट नहीं करें। प्रत्येक दिन का माप तौल, ग्रुप पेमेंट्स दर्ज करते रहे, वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य रमेश कुमार ने मेटो को मनरेगा कार्य स्थलों पर श्रमिको में आपसी सहमति व सहयोग से कार्य करवाए। किसी भी प्रकार की घटना घटित नहीं होने पाए जाएं। समय का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं नरेगा श्रमिकों को समय से पहले नरेगा कार्य स्थल छोड़ने के बाद घटित घटनाओं की जिम्मेदारी मेट की रहेंगी इसलिए नरेगा श्रमिकों में समय का पुर्ण पालन करवाये ।वही मेटो को बताया कि सभी नरेगा श्रमिकों की श्रमिक डायरी बनाने व उनसे मिलने वाली विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि के बारे में व साइबर सुरक्षा, साइबर अपराध, की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । इस अवसर पर कनिष्ठ तकनीकी अभियंता रितेश सक्सेना, निलेश कुमार, पीएलवी रमेश कुमार, कनिष्ठ लिपिक थानाराम चौधरी,डोडियाली सरपंच बलाराम देवासी,सुरेश कुमार रोडला, ईश्वर लाल पचानवा, बजरंग भारती, विक्रम सिंह सहित महिला पुरूष नरेगा मेट उपस्थित रहे।