PALI SIROHI ONLINEआहोर नगर में मां आशापुरा व मामाजी महाराज की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा आयोजन शुरू।आहोर अमरसिंह रावणा-राजपूत।आहोर नगर में आशापुरा माताजी और मामोजी मंदिर में तीन दिवसीय प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.महोत्सव के तहत गांव में मूर्तियों की शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई. इस देवासी समाज बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरा गांव जयकारों से गूंज उठा. इसमें रबारियो का वास में आशापुरा माताजी और सोनगरा मोमाजी, हिंगोला वीर मोमाजी के प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष में ढोल नगाड़े के साथ, मां चामुण्डा मन्दिर से अग्नि ज्योत लेकर आऐ, इसमें सभी रोज़ परिवार द्वारा और बस्ती वालों का सहयोग रहा, इसमें आहोर मठाधीश सुन्दर पुरी की महाराज, भोपाजी विरकाराम रोज़ बालवाड़ा, भोपाजी बलाराम रोज़,और सभी समाज बंधु साथ रहे कार्यकता, दलाराम रोज़, हमीराराम रोज़, सोबाराम रोज़, वचनाराम रोज़, उमाराम रोज़, तलछाराम रोज़, पेमाराम रोज़, गजाराम रोज़, नाथाराम रोज़, जीवाराम रोज़, जालाराम रोज़, गीगाराम रोज़ प्रकाश रोज़, पुष्पेन्द्र रोज़,प्रवीण रोज़, आशु रोज़, जालाराम रोज़, परबत रोज़, विक्रम जी लेटा मौजूद रहे।