PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आराधना डिग्री कॉलेज में गांधी व शास्त्री व शास्त्री जयंती के अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
तखतगढ 2 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) आराधना डिग्री कॉलेज आहोर में गांधी व शास्त्री जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई । महाविधालय निदेशक हीरालाल राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश सोनी में दीप प्रज्जवलित कर किया। महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने की नसीहत दी। आज महाविद्यालय में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय व आस पास स्वच्छता कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेघराज कीर, द्वितीय प्रेरणा कुमारी और तृतीय स्थान दुर्गेश कुमार रहे। इस अवसर पर रमेश कुमार, मनोज कुमार रावल, यशवन्त कुमार, भरत कुमार, विनोद कुमार, विजयदान चारण, कंचन सेन, सुरेश कुमार, जोगाराम, रमेश कुमार, वर्षा मालवीय, वसु कुमारी, बसंती देवी, जुंझार सिंह रमेश कुमार मौजूद थे।