PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा-राजपूत
आहोर। उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय आवासीय विद्यालय हरियाली का निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का और पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवड़ा पहुॅंचे, राजकीय आवासीय विद्यालय का किया आकस्मित निरक्षण, विद्यालय की कमियों को सुधारने के लिए कड़े निर्देश, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश साथ ही आहोर उपखण्ड अधिकारी को सौंपी माॉनिटरिंग की जिम्मेदारी इस दरमियान भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमृत युवा मण्डल अध्यक्ष वचनाराम हरियाली डेलिगेट सालूराम सेदरिया, एडवोकेट भलाराम छिपरवाड़ा, नरपत हंसाराम समाज सेवी उपस्थित रहें।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*