PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा-राजपूत
आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर डिस्कॉम कार्यालय में प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना को लेकर शिवर लगाया। डिस्कॉम के अधिशाषी अधिकारी नारायण लाल सुथार की मौजूदगी में शिविर में सुथार ने डिस्कॉम उपभोक्ताओं को पीएम मुफ्त बिजली योजना कि जानकारी दी। उपभोक्ताओं को घरेलू कलेक्शन के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी।
सहायक अभियंन्ता जितेन्द्र तोमर व विनोद तंवर ने तहत प्लांट लगवाने एवं ग्रिड से जोड़ने पर एक किलोवाॅट पर 30हजार दो हजार किलोवाट पर 60एवं तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी का प्रावधान एवं सोलर सिस्टम के लाभ के बारे में बताया। शिविर में 20 उपभोक्ताओं ने योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया।6 उपभोक्ताओं को वेंडर चयन कर बैंक ऋण लेने की प्रक्रिया से अवगत करवाया।जेईएन राजवीर सिंह सहायक राजस्व अधिकारी जयसिंह सोलर वेंडर हितेश दवे सहित डिस्कॉम उपभोक्ता मौजूद रहे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*