PALI SIROHI ONLINEमहिला ने 108 मे बच्चे को दिया जन्म दोनो स्वस्थतखतगढ 1 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को एक आहोर तहसील के थुंबा निवासी महिला को प्रसव पीडा होने की सुचना के तुरंत तख्तगढ 108 एम्बुलेंस के पायलट हंसाराम और ईएमटी गणेश दास द्वारा मौके पर पहुंच कर प्रसव पीड़ित महिलाओं को 108 के जरिए थुंबा से तखतगढ़ सीएससी लाते समय बीच रास्ते में ही महिला ने 108 में बच्चे को जन्म दिया। 108 के ईएमटी गणेश दास ने बताया की थुंबा निवासी जशोदा कुमारी पत्नी सांकलाराम के प्रसव पीड़ा होने की सूचना पर तुरंत पहुंचकर 108 के जरिए तखतगढ़ सीएससी जाते समय चक्की गली में महिला के पीड़ा होने पर एंबुलेंस को रोककर 108 में ही सुरक्षित प्रसव करवाया। दरमियां महिला में एक बच्चे को जन्म दिया है दोनों स्वस्थ हैं। जिन्हें राजकीय अस्पताल तखतगढ़ में भर्ती करवाया गया है। इससे पूर्व महिला दो बच्चियों को जन्म दे चुकी है।https://www.instagram.com/reel/DBvCYQLtSBf/?igsh=MXIzM2trczBoOTVkag==चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे