PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा-राजपूत।
आहोर के खारा रोड़ मुख्य मार्ग स्थित कुमटिया नाड़ी के पास राईको ढाणी में पिछले 10 वर्षों रबारी समाज निवास कर रहे हैं लेकिन आहोर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक बने छगनसिंह राजपुरोहित से अपील रेवासी काॅलोनी वासीयो ने पानी बिजली व सड़क जैसी समस्या का समाधान की माग की।सोमवार को विधायक कार्यालय में जाकर विधायक को ज्ञापन सौंपा जिसको लेकर विक्रम रबारी का कहना है।कि कालोनी रहने वाले लोगों को विधानसभा क्षेत्र होते हुए भी लोगों पानी नसीब नहीं होता जिसको लेकर काॅलोनी वासियों को पानी के टैंकर डलवाने पड़ते हैं और तो और रबारी समाज के पशुपालकों को गर्मी के समय में अधिक समस्या का सामना करना पड़ता क्योंकि गर्मियों के समय में पानी के टैंकरों के दाम आसमान छूते हैं। जिसको लेकर मजदूर व्यक्ति पानीं के टैंकर नहीं डलवा सकते। वहीं काॅलोनी वासियों लम्बे समय से अंधेरे में रात गुजारने को भी मजबूर है।कहने को तो आहोर ग्राम पंचायत से नगरपालिका बन गई।
लेकिन आज भी आहोर कि जनता अपने आपको को ठगा हुआ महसूस करती है। काॅलोनी वासीयों का कहना है कि: कई बार आहोर नगरपालिका चेयरमैन सुजाराम को समस्या के बार अवगत कराया लेकिन आश्वासन देकर भी टालते हुए नजर आए हर घर नल से जल पीएम नरेंद्र मोदी जल जीवन मिशन:के तहत आज भी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी कि समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इस और विधायक का कोई ध्यान नहीं है।आहोर विधायक को दी चेतावनी :
काॅलोनी वासीयों का कहना अगले 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ। तो महीला सहित रबारी समाज के लोग विधायक कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे ।