PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
आहोर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई गणतंत्र दिवस कि तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई ।आहोर मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का पंचायत समिति परिसर में वीसी हाल में गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें में उपखंड अधिकारी सांवरमल रेगर, भाद्राजून तहसीलदार , आहोर नायब तहसीलदार मनीष कुमार, विकास अधिकारी बाबुसिंह राजपुरोहित समेत सम्मत अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई में 15 परिवाद प्राप्त हुए । एसडीएम सांवरमल रेगर ने परिवादी कि समस्या सुन समाधान को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए ।
जनसुनवाई में जलदाय विभाग से सहायक अभियंता,पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता भंवरलाल प्रजापत, उम्मेदपुर डिस्कॉम से देवाराम मेघवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं जनसुनवाई के बाद गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम सांवरमल रेगर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई बैठक में उपस्थित नगरपालिका के चेयरमैन सुजाराम प्रजापत, बीडीओ बाबुसिंह राजपुरोहित, नायब तहसीलदार मनीष कुमार, पुलिस थाना से उपनिरीक्षक धर्माराम,सीबीईईओ मनोहरसिह मेहरू,पीईईओ जालमसिह राठौड़, जसवंतसिंह सामुजा, भाजपा नेता मोवन मेवाड़ा,आहोर नगर के सभी सरकारी कार्यालयों को विभागाध्यक्षों और सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान बैठक में उपस्थित हुए। बैठक में सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी।