PALI SIROHI ONLINE
आहोर-भामाशाह की बदौलत बना आहोर बस स्टैंड देखरेख के अभाव में, यात्री बाहर बसों का इंतजार करने को मजबूर।
आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत।
आहोर का बस स्टैंड, जिसे भामाशाह के योगदान से स्थापित किया गया था, आज देखरेख के अभाव में बदहाल स्थिति में है। यात्रियों को बस स्टैंड के बाहर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें पता है कि बसें अंदर नहीं आएंगी। दो बार भाजपा से विधायक रहे छगन सिंह राजपुरोहित का इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं है, या फिर वे इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। आहोर, जो अब ग्राम पंचायत से नगरपालिका बन चुकी है, फिर भी विकास कार्यों का इंतजार कर रहे है। जिला कलेक्टर का भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है। क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है?
कस्बे में विभिन्न स्थानों पर स्थित बस स्टॉप पर यात्रियों के लिए छाया, पानी व बैठने की उचित सुविधा का अभाव बना हुआ है। जिसकी वजह से यात्रियों को खुले आसमान के नीचे धूप में प्यासे खड़े रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। पूर्व में तो रोडवेज बस स्टैण्ड पर बसों का ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। गनीमत है कि कुछ वर्षों पूर्व में बस स्टैण्ड पर बसों का ठहराव तो फिर से शुरू हो गया था। लेकिन विभिन्न स्थानों पर बस स्टॉप पर उचित सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में तो यात्रियों को बसों के इंतजार में तल्ख धूप का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इस ओर नगरपालिका, आहोर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शहर में रोडवेज बसे जोधपुर तिराहे, आहोर-तखतगढ़ मुख्य सड़क मार्ग से बस स्टैण्ड की तरफ जाने वाले रास्ते एवं कुमावत धर्मशाला के सामने कुछ समय ठहराव करती है तथा यहां से यात्री बसों में बैठते है। इन जगहों पर बसों का ठहराव तो होता है लेकिन यहां पर यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों के लिए यहां छाया व पानी तक की व्यवस्था नहीं है। इन जगहों पर यात्रियों के लिए टीन शेड़ अथवा विश्राम गृह का अभाव है। पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है। यात्रियों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं है। ऐसे में यात्रियों को धूप में खड़े रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है।
लगा रहता है जाम:
आहोर-तखतगढ़ सड़क मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही होती रहती है। ऐसे में यहां रोडवेज बसों के स्टैण्ड से बाहर निकलने व मोडऩे पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों तथा राहगीरों को परेशानी होती है।
बस स्टॉप पर नहीं कोई सुविधा
कस्बे में रोडवेज बसे बस स्टैण्ड के अलावा जोधपुर तिराहे, आहोर-तखतगढ़ मुख्य सड़क मार्ग से रोडवेज बस स्टैण्ड जाने वाले मार्ग के नुक्कड़ तथा प्राइवेट बस स्टैण्ड पर कुमावत धर्मशाला के सामने बस स्टॉप पर ठहराव करती है तथा यहां से यात्री बसों में बैठते है। लेकिन यहां यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। आहोर नेशनल हाईवे का कार्य शुरू है: जिसमें कई वर्षों पुराने नीम के पड़े कि कटाई कि जारी है जिसमें यात्री इन बसों के आने के पूर्व विश्राम करते थे लेकिन अभी 324 पड़ो कि कटाई में यात्रियों को पेड़ों कि छाया भी नसीब नहीं होगी।एक तरफ सरकार एक पौधे मां के नाम अभियान चलाया गया। वहीं दुसरी तरफ 324 पड़ो कि बलि चढ़ाई जा रही है।