PALI SIROHI ONLINE
5 से 15 वर्ष या 15़ वर्ष के बच्चो के आधार
में मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट करवाना आवश्यक
पाली, ३ सितम्बर । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि आधार (नामांकन और अद्यतन) विनियम 2016 के नियम 17 के अनुसार बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी को 5 वर्ष की आयु और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अद्यतन कराना आवश्यक है। यह जानकारी सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजेश चौधरी ने दी । उन्होंने बताया की आधार में मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेशन पेंडिग है अथवा नही इसकी जानकारी आप द्वारा निम्नानुसार प्राप्त की जा सकती है-
Step 1. MAadhaar App पर Check Aadhaar Validity अथवा https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity/en लिंक ओपन करे।
Step 2. उक्त एप अथवा लिंक पर अपना आधार नम्बर एवं केप्चा दर्ज करे तत्पश्चात् यदि निम्न मैसेज दिखायी दे तो आपकों नजदीकी आधार सेन्टर पर जाकर अपने आधार में मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट करवाया जाना है।
This Aadhaar Number requires Mandatory Biometric Update. Please visit nearby Aadhaar Seva Kendra/ Aadhaar Enrollment-Update Center.
उन्होंने सभी आमजन को आग्रह किया कि अपने 5-15 वर्ष या 15़ वर्ष के बच्चों की उक्तानुसार मैनडटरी बायोमेट्रिक स्थिति जांच ले। अगर मैनडटरी बायोमेट्रिक पेंडिंग है तो शीघ्र नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपडेट करवाये।