PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड शहर थाना के शांतिकुंज के पास सोमवार रात 8 बजे दो ऑटो में भीषण टक्कर के बाद एक ऑटो चालक की मौत हो गई थी घटना के बाद से परिजन और समाज के लोग मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है। मंगलवार से ही परिजन और वाल्मीकि समाज के लोग मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठे हुए और परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे है। थानाधिकारी बंसीलाल साद सहित पुलिस कर अधिकारी परिजनों से समझाइश कर रहे है। घटना के लगभग 40 घंटे बाद परिजन नहीं माने है। जिसपर अब तक पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है।
समाज के अशोक चौहान ने कहा की परिजनों और समाज के लोगो की मांग है की घटना में क्षतिग्रस्त ऑटो को सही करवाया जाए, साथ ही उचित मुआवजा दिया जाए। ताकि मृतक के परिवार को सहायता मिल सके। थानाधिकारी बंसीलाल साद ने कहा की मृतक के परिजन मुआवजे की मांग रहे है। जिनसे समझाइश की जा रही है। मामले में मामला दर्ज जांच की जा रही है।