PALI SIROHI ONLINE
आबुरोड-आदिवासी जरूरतमंदों को बांटे कड़ाके की सर्दी में उनी कंबल, रेडियो मधुबन की ओर से दुर्गम राडा गांव पहुंचकर किये गए वितरित ।
आबूरोड, सिरोही
कडाके की सर्दी में ब्रह्मा कुमारीज के रेडियो मधुबन की ओर से आदिवासी बाहुल्य उपलागढ़ ग्राम पंचायत के दुर्गम राडा गांव में बुधवार को ऊनी कंबल वितरित किए गए।
वितरण से पूर्व जरूरतमंद ग्रामीणो एवं बच्चों को रेडियो मधुबन स्टेशन के हेड यशवंत भाई पाटिल एवं रमेश भाई खाड़े ने कहाँ कि रेडियो मधुबन 4 वर्षों से लगातार शीत लहर में गरीब लोगों की सहायता करता आया है, गत वर्षो में उपला खेजड़ा, उपला टाकिया, कुई, व निचलागढ़ में जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्रों के सहयोग की सहायता पहुंचाई गई थी। इस बार हमने राडा गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया है आप निश्चित तौर पर सभी जरूरतमंद ऊनी कंबल ओढकर सर्दी से बचाव कर सकेंगे।
कंबल पाकर ग्रामीण प्रसन्न मुद्रा में दिखे, कई ग्रामीण बांटते ही ओढ़ कर सर्दी से बचाव का जतन करते दिखाई दिए। भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया। कुल 200 कंबल वितरित किए गए । वितरण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज जर्नलिस्ट सोमनाथ, गांव की आशा सहयोगिनी गंगाबाई, तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
फोटो:-
– उपलागढ़ के दुर्गम राडा गांव में कंबल वितरण करते रेडियो मधुबन के भामाशाह।