
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक किनारे पड़े पैमाने पर अपने खेत में रात के समय पराली जलाई। ऐसे में खेत में लम्बी आग देख लोगों ने आग लगने की आशंका के चलते पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया। बाद में जब पता चला कि किसान की ओर से पराई जलाई जा रही है तब जाकर उन्होंने भी राहत की सांस ली।
घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे के बीच पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में दुजाना पुलिए के निकट स्थित एक खेत में देखने को मिली। फसल कटाई के बाद जो फसल का वेस्ट बचा उसके निपटारा के लिए एक किसान ने अपने खेत में उसे जला रहा था। आग न फैले ऐसे में कचरे में लम्बी दूरी तक फैला रखा था। हाईवे के निकट खेत होने के कारण उधर से गुजर रहे वाहन चालकों ने यह देखा तो उन्हें लगा कि खेत में आग लग गई है और पुलिस-प्रशासन को सूचना देनी चाहिए। ऐसे में पाली के कमल जोगी, कांग्रेस नेता अभिषेक पिल्लई जो अहमदाबाद से पाली आ रहे थे। उन्होंने देखा तो स्थानीय प्रशासन की इसकी सूचना दी ताकि आग आगे न फैले।


