PALI SIROHI ONLINE
संदीप दवे
*UGC कानून के विरोध में स्वर्ण समाज की बैठक आयोजित*
बाली उपखंड के भाटूंद गांव में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित UGC कानून को लेकर सवर्ण समाज की बैठक का आयोजन क्षेमकरणी माता चौक पर हुआ। जिसमें सवर्ण समाज के लोगों द्वारा UGC कानून का विरोध किया गया एवं आगामी किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय लिया गया एवं इस सवर्ण विरोधी कानून को अगर वापस नहीं लिय गया तो एक विशाल धरना किया जाएगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए देवेंद्र दवे ने बताया कि यह कानून स्वर्ण समाज के साथ एक तरह का आपराधिक व्यवहार हे । वक्ता कुंदनमल दवे ने बताया कि इस कानून से जातिवाद की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में स्वर्ण समाज के भारत भूषण कृष्णकांत प्रकाश शर्मा प्रकाश त्रिवेदी विपिन त्रिवेदी मनीष जोशी मयूर मदन त्रिवेदी अंकित विशाल आलोक मुकेश जानी नितेश शर्मा चिराग शर्मा संदीप सोहन लाल सुरेश ओदिच्य अंबाशंकर जानी शंकरलाल जोशी प्रकाश जानी पूरण शैलेश त्रिवेदी विकास दवे आनंदीलाल उमाशंकर लीलाधर मनोज टी दवे भावेश जानी उतम दवे सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण समाज बंधु उपस्थित हुए ।



