PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में पाण्डव भवन के निकट एक बड़े अवैध निर्माण को सीज किया गया है। यह कार्रवाई बुधवार दोपहर को नगर पालिका और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्थल पर अनुमानित रूप से 30 से अधिक कमरों का निर्माण कार्य हो चुका था।
पार्वती पर्यटन स्थल माउंट आबू में लंबे समय से अवैध निर्माण की शिकायतें प्रशासन को प्राप्त हो रही थीं। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर यह सीजिंग कार्रवाई अमल में लाई गई।

