PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 10 साल की नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले 47 साल व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू की है।
पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह पाली में किराए के मकान में रहती है। जून 2025 में उसे पति की तबीयत खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा।
ऐसे में अपनी 4 और 10 साल की बेटियों को पड़ोस में रहने वाले परिवार के पास विश्वास के चलते छोड़ गई थी।
मकान मालिक ने दी हिम्मत
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 47 साल के पड़ोसी ने मौका देख उसकी 10 साल की मासूम बेटी से छेड़छाड़ की। दूसरे दिन घर आने पर उसकी बेटी ने रोते हुए सारी बात बताई। बदनामी के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया और 19 अक्टूबर 2025 को मकान खाली कर दूसरी जगह किराए पर रहने चले गए।
जहां बातों ही बातों में उसने मकान मालिक महिला को अपनी नाबालिग बेटी के साथ पड़ोसी द्वारा की गई गंदी हरकत के कारण मकान खाली करने की बात बताई। इस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही। इस पर हिम्मत कर उनके साथ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
