PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 19 साल के लड़के की बॉडी घर में फंदे पर लटकी मिली। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। उसकी मां काम पर गई थी। रिश्ते का भाई घर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवाड़ा निवासी 19 साल का मुकेश पुत्र ढलाराम फोल्डिंग का काम करता है। उसके पिता का देहांत हो रखा है और मां मजदूरी का काम करती है।
रिश्ते भाई ने फंदे से लटके देखा
बुधवार को मुकेश किसी कारण से काम पर नहीं गया। लेकिन उसकी मां काम पर गई थी। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उसके रिश्ते का भाई लक्ष्मण घर गया तो उसे कमरे में मुकेश फंदे पर लटका मिला।
यह देख वह घबरा गया और तुरंत मोहल्लेवासियों का बुला कर उसे बांगड़ हॉस्पिटल ले गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाई। मृतक अपनी मां का एकलौता बेटा था। फिलहाल उसकी मां को भी यह नहीं बताया गय है कि उसके लाडले बेटे ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

