PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने पशु मेला के लिये निम्बेश्वर महादेव स्थल का लिया जायजा इंतजामों को लेकर संबधित को दिये निर्देश*
*13 से 17 फरवरी को सांडेराव में लगेगा मेला*
पाली, 28 जनवरी। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आज बुधवार को जिले के सांडेराव में 13 से 17 फरवरी को आयोजित होने वाले पशु मेला को लेकर वहां का जायजा लिया और मेले के इंतजामों व व्यवस्थाओ ंके बारे में बैठक कर संबधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने वहां पानी , सुरक्षा , बिजली , आवागमन , पशुओ के लिये व्यवस्था संख्या व अन्य सभी बिन्दुओ के बारे में निर्देश दिये। पशु मेला सांडेराव की तैयारियों के संबंध में मेला स्थल पर तैयारियों के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
सरकार की बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में इस वर्ष जिले में लंबे अंतराल के बाद राज्य सरकार द्वारा पशु मेले का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मनोज पंवार ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुमेरपुर कालूराम कुम्हार व अन्य संबधी विभागो ंके अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
