PALI SIROHI ONLINE
कई दिनों से बंद तीसरी आंख शुरू करवाने की मुहिम तेज
,समाचार प्रकाशित के बाद हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन
सुमेरपुर, 28 जनवरी(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा नगर में मुख्य बाजार से लेकर विभिन्न सर्किलों पर लगाए गए कई सीसीटीवी कैमरे पिछले लंबे समय से बंद होने के कारण तखतगढ़ नगर सहित थाना क्षेत्र में पिछले 2 महीना से लगातार अज्ञात चोरों की गैंग के आतंक मचाने से नकबजनी वारदातो का सिलसिला जारी से पुलिस विभाग द्वारा कई मर्तबा नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवाने के उपरांत भी मामला अध्यक्ष का तक पढ़ा रहा आखिर 22 -23 जनवरी की रात्रि को गौरव पथ रोड स्थित लगे सीसीटीवी कैमरा की मात्रा 50 मीटर की दूरी पर ही अज्ञात चोरों द्वारा बंद मकान के काले तोड़कर लाखों रुपए नकदी एवं शोले चांदी के जेवरात चोरी कर ले भागने के पर प्रकाश समाचार के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया और बुधवार सुबह से ही नगर में बंद पड़ी तीसरी आंख शुरू करवाने की कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी है
