PALI SIROHI ONLINE
विश्व के मानचित्र पर तखतगढ़ की होगी पहचान
प्रस्तावित विश्व की सबसे ऊंची भारत माता प्रतिमा स्थल पर जनजातीय गुरुकुलम बनकर तैयार
27 मार्च से 4 अप्रैल लक्षार्चन महायज्ञ एवं सदस्त जनजाति गुरुकुलम् उद्घाटन समारोह आयोजन की तैयारी शुरू
सात दिवसीय फले चुनरी का होगा आयोजन
तखतगढ 27 जनवरी(खीमाराम मेवाडा) अब आनेवाले आगामी दिनो मे विश्व के मानचित्र पर तखतगढ़ की पहचान होगी। यह तखतगढ़ नगर वासियों के लिए सबसे बड़ी खुशी और सुनहरा अवसर साबित होगा।दरअसल तखतगढ के उलारिया धाम मार्ग स्थित सद्गुरु त्रिकमदासजी जीवित समाधी धाम, तखतगढ धाम पीठ स्थल पर प्रस्तावित सहस्त जनजाति वनवासी गुरूकुलम् एवं विश्व की सबसे ऊंची भारत माता प्रतिमा का 23 से 27 नवंबर 2022 तक शिलान्यास के बाद अब जल्द ही विश्व के मानचित्र पर तखतगढ़ की पहचान होने जा रही यह तखतगढ़ नगर के लिए सुनहरा पल होगा। प्रस्तावित विश्व की सबसे ऊंची भारत माता प्रतिमा स्थल पर जनजातीय वनवासी गुरुकुलम बनकर तैयार हो चुका है। और आगामी 27 मार्च से 2 अप्रैल 2026 तक लक्षार्चन महायज्ञ एवं सदस्त जनजाति गुरुकुलम् उद्घाटन समारोह आयोजन की तैयारीया का शुभारंभ हो गया है। इस सात दिवसीय कई धार्मिक अनुष्ठान होने के साथ साथ सात दिवसीय फले चुनरी का होगा आयोजन होने जा रहा है। जो विश्व में पहला आयोजन साबित होगा। सात दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर सोमवार रात्रि को कुंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे युवाचार्य स्वामी अभय दास महाराज ने समस्त नगर के 36 कॉम नगर वासियों की बैठक बुलाकर आयोजन सहयोग एवं सफल बनाने की रजा बंदी मांगी। जिसमें उपस्थित समस्त सनातन धर्म प्रेमियों ने स्वामी जी की आज्ञा को स्वीकार किया। स्वामी जी ने कहा की ठाकुर की कृपा से मैंने तखतगढ़ में दुनिया की सबसे ऊंची भारत माता की प्रतिमा लगाने का अनूठा संकल्प लिया था। जिस मे अब तक 15 करोड़ की लागत से जनजातीय गुरुकुलम बनकर तैयार हो चुका है। जिसका उद्घाटन समारोह आगामी 27 मार्च रामनवमी से 2 अप्रैल हनुमान जयंती लक्षार्चन महायज्ञ एवं सदस्त जनजाति गुरुकुलम् उद्घाटन समारोह आयोजन की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। जहा
सात दिवसीय आयोजन में कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ 7 दिन तक फले चुनरी का आयोजन होगा।
5 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार
स्वामी जी ने कहा गुरुकुलम उद्घाटन के बाद विश्व की सबसे ऊंची 550 करोड़ की लागत से भारत माता प्रतिमा भी जल्द तैयार होगी जिसकी अब तक 5 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार हुई है।
राष्ट्रीय संत एवं राष्ट्रीय नेता करेंगे शिरकत
स्वामी जी ने कहा कि नगर में आयोजन हो रहे सात दिवसीय लक्षार्चन महायज्ञ एवं सदस्त जनजाति गुरुकुलम् उद्घाटन समारोह मे विश्व स्तरीय कई बड़े-बड़े पीठाधीश महान संत एवं बड़े-बड़े उद्योगपति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा रामदेव जैसे बड़े-बड़े राष्ट्रीय स्तर के नेता एवं 5000 जनजातीय परिवार सहित पाली जालौर जिले से लाखों की तादात में भक्ति शिरकत करेंगे। और यह ताकतगढ़ की धर्म नगरी में विश्व का सबसे बड़ा पहला आयोजन होने जा रहा है।
यह यह मौजूद
बैठक मे नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, जितेन्द्र चांदोरा, मनरूपमल सुथार,नरसाराम रामीणा,रामसिंह कांबावत,विनोद सोलंकी,देवाराम चौधरी, अर्जुन सिंह,दिनेश कुमावत,नारायण देवासी सहित सैकड़ो की तादात मे 36 काॅम के सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे
