PALI SIROHI ONLINE
न्यूज़ रिपोर्टर डीके देवासी
माजीसा मंदिर,मे मन्नत मागने पर मुरादें पूरी होती है माँ सुनती जरूर हर दम भीड़ होती है भक्तों की हर इच्छा पूरी,करती है जसोल
बालोतरा जिला उपखण्ड जसोल क्षेत्र जसोल शहर मे फेमस माँ माजीसा के कई रूप मे दर्शन देती है,जसोल मै ऐसा माना जाता है माँ माजीसा कण-कण में माजीसा का वास है,जहां पर हर दिन 24 घंटे माजीसा के दर्शन होते हैं कही रूपों मै व्रत रखनें वाली महिलाएं और युवतियां यहां दर्शन करने केलिए पहुंचती हैं न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी जानकारी देते हुए बताया गया है की यहां पर हर दिन रात मंदिर में दर्शन होते है हर दिन श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिलता है लगातार भक्त दर्शन करते है इस मंदिर मे माँ के दर्शन करने के बाद सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है,कन्याओं को अच्छा वर मिलता है,वहीं महिलाएं पति की लंबी उम्र केलिए कामनाएं करती हैं बाली पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामाराम देवासी कोठार, लक्मण देवासी बेडा, डीके देवासी,चन्दन देवासी कोठार,उनके परिवार नें माजीसा के दर्शन किए इन दिनों में यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है,इस मंदिर मै दर्शन करने केलिए लोगों की भीड़ उमड़ती रहती है खास रूप से शादी और संतान प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होती है सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं, लोग इच्छा पूरी होने से फिर से आते हैं लोंग
