PALI SIROHI ONLINE
नवी मुंबई वैष्णव चतु संप्रदाय द्वारा 726 वीं रामानंद जयंति धूम धाम से मनाई !
नगराज वैष्णव
रानी नवी मुंबई वैष्णव समाज,(चतु संप्रदाय) एवं समस्त कार्य कारीणी सदस्यों द्वारा 726 वी श्री रामानंदाचार्य जयंती धूम धाम से करंजड़े पनवेल नवी मुंबई में मनाई गई ,कार्य कारीणी सदस्य कांतिलाल जी वैष्णव ,मनोहरदास वैष्णव (कामोठे ),धनश्याम वैष्णव ,दिनेश कुमार वैष्णव(न्यू पनवेल),भंवरदास रामावत, सुरेश वैष्णव ,विनोद वैष्णव, बालूदास जी वैष्णव, चंपालाल जी वैष्णव ,अशोक जी वैष्णव ,
मनोहरदासजी (एरोली),दिनेश जी( पनवेल) सभी कार्यकारीणी सदस्यों ने राजस्थान से आए हुए मेहमानों का साफा पहनाकर स्वागत किया भजन कलाकार रामसरुप जांगिड़ ने गणपति वंदना से भजन की शुरूवाद की ओर एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई सभी ,समाज बंधुओं का आदर व सत्कार किया गया बच्चों को डांस और कक्षा 8 से 12 में 60% से ऊपर आए हुए मार्क्स के सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया , स्नेह सम्मेलन में सभी वैष्णव समाज पधारने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद सा ,श्री 726 वा श्री रामदानाचार्य जयंती स्नेह सम्मेलन की जानकारी श्री मनोहरदास वैष्णव कामोठे द्वारा दी गई , बडी संख्या मे समाज बंधु पहुंचे , कार्यकर्म की शोभा बडाई ,


