PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने पैदल रोड क्रॉस कर रहे एक 25 साल के युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाई।
पुलिस के अनुसार हादसा 26 जनवरी की शाम को हाईवे पर पणिहारी चौराहे के पास हुआ। 25 साल का भीलवाड़ा जिला निवासी ओमप्रकाश पुत्र सत्यनारायण प्रजापत पैदल रोड क्रॉस कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद से मृत घोषित कर दिया गया। इधर युवक की अकाल मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनका जवान बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा।

