PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में फरवरी के महीने में आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। शादियों के सीजन और पर्यटन की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में लंबी वेटिंग खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
उदयपुर में फरवरी के महीने में आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। शादियों के सीजन और पर्यटन की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में लंबी वेटिंग खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली ट्रेन में अब यात्रियों को बर्थ के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी होगी, क्योंकि इसमें स्लीपर क्लास के दो अतिरिक्त डिब्बे बढ़ा दिए गए हैं। यह सुविधा दिल्ली से 1 फरवरी और उदयपुर से 2 फरवरी से शुरू होकर पूरे महीने लागू रहेगी।
रेलवे का यह फैसला खासतौर पर उन छात्र-छात्राओं, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो अक्सर दिल्ली-उदयपुर रूट पर कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान रहते थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने पूरे राजस्थान के रेल नेटवर्क को राहत देते हुए 50 जोड़ी ट्रेनों में कुल 124 अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है। इनमें स्लीपर से लेकर फर्स्ट एसी और साधारण श्रेणी तक के कोच शामिल हैं।
रेलवे के इस ‘मेगा प्लान’ से उन हजारों यात्रियों को सीधा फायदा होगा, जो पीक सीजन के कारण मजबूरन बसों या महंगे विकल्पों का चुनाव कर रहे थे। अब 1 मार्च तक इन अतिरिक्त कोचों की वजह से रेल सफर न केवल आसान होगा, बल्कि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के टिकट भी आसानी से कंफर्म हो सकेंगे।
नीचे प्रमुख ट्रेनों की सूची दी गई है, जिनमें अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं-
ट्रेन नंबर 22471/22472 (लालगढ़-दिल्ली सराय-लालगढ़): लालगढ़ से 01.02.26 से 28.02.26 तक और दिल्ली सराय से 03.02.26 से 02.03.26 तक 2 सेकेंड स्लीपर कोच।
ट्रेन नंबर 20473/20474 (दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय): दिल्ली सराय से 01.02.26 से 28.02.26 तक और उदयपुर सिटी से 02.02.26 से 01.03.26 तक 2 सेकेंड स्लीपर कोच।
ट्रेन नंबर 22977/22978 (जयपुर-जोधपुर-जयपुर): 01.02.26 से 28.02.26 तक 1 फर्स्ट कम सेकेंड एसी और 1 थर्ड एसी कोच।
ट्रेन नंबर 19613/19612 (अजमेर-अमृतसर-अजमेर): अजमेर से 02.02.26 से 25.02.26 तक और अमृतसर से 03.02.26 से 26.02.26 तक 1 सेकेंड स्लीपर कोच ।

