PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक राणावत ने रामाजी गुडा में सेवानिवृत्त आरपीएस सज्जन सिंह राठौड़ को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढांढस
देसूरी/बाली: बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने देसूरी के निकटवर्ती गांव रामाजी गुड़ा पहुंचकर क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ के पिता एवं सेवानिवृत्त आरपीएस अधिकारी सज्जन सिंह राठौड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
विधायक राणावत ने स्वर्गीय सज्जन सिंह राठौड़ की आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ और अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। विधायक ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
बाली विधायक ने रामाजी गुड़ा में जताई शोक संवेदना
इस अवसर पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने सभा में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को नमन किया। विधायक ने डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ सहित पूरे परिवार को ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
*यह भी पढे*

