PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेड़ा में बेकाबू बैल से ग्रामीणों को बचाया, समाजसेवकों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
बेड़ा क्षेत्र में एक पागल बैल के खुलेआम घूमने से दहशत का माहौल बन गया था। बैल लोगों को चपेट में ले रहा था, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी। इसी दौरान समाजसेवी कानजी कुमावत की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए बैल को तालाब की पाल पर पकड़कर नियंत्रण में लिया।
इस सराहनीय प्रयास में भगवान सिंह राणावत, वीरेंद्र सिंह तंवर, मागु सिंह, वीर सिंह पंवार, मांगीलाल सुथार सहित कई पर्यावरण प्रेमी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। सभी ने मिलकर बैल को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया, जिससे आमजन को राहत मिली और बड़ा हादसा टल गया।

