PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
राज्य स्तरीय श्री निम्बेश्वर महादेव पशु मेला 2026 की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
पाली, 21 जनवरी। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय पांच दिवसीय श्री निम्बेश्वर महादेव पशु मेला (सांडेराव) 2026 की पूर्व तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह ने बताया किं प्रथम बार आयोजित इस राज्य स्तरीय पशु मेले के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मेले की सभी तैयारियों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में पशुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई, कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, जल एवं विद्युत आपूर्ति, राशन एवं चारा व्यवस्था, मेला क्षेत्र विकास कार्य, पशु प्रदर्शनी, पशु गोष्ठी, पशु प्रतियोगिताएं, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा पुरस्कार वितरण व्यवस्था पर चर्चा की गई। साथ ही अस्थायी पशु चिकित्सालय की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त अग्निशमन व्यवस्था, खान-पान की सुविधाएं, मोबाइल टॉयलेट्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, तथा पोस्टर, बैनर व पेम्पलेट्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में पांच दिवसीय मेले की तिथियों, शुभारंभ कार्यक्रम, भजन संध्या, सांस्कृतिक संध्या एवं समापन समारोह को लेकर चर्चा की गई। साथ ही मेला मैदान के ले-आउट, टेंट व्यवस्था, क्रीड़ास्थल, पशुओं के लिए चारा व्यवस्था स्थल तथा विभिन्न विभागों की स्टॉल एवं प्रदर्शनी स्थलों को चिह्नित करने पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (बाली) शैलेन्द्र सिंह चारण, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज पंवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
