PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिरोही मे प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
तखतगढ 21 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को जिला सिरोही मुख्यालय स्थित अरविन्द पैवेलियन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार के प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के मध्यजनर आमजन की सुविधा हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नलिखित ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक का आमजन से अनुरोध करते हुए जिला पुलिस द्वारा निर्धारित की गई यातायात व्यवस्था में सहयोग करेने की अपील की है। की 22.जनवरी गुरुवार को वक्त 09.00 ए.एम. से 05.00 पी.एम. तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए निम्नाकिंत डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
इन रासतो को किया डायवर्जनः-
इस दौरान सारणेश्वर पुलिया से रेवदर-डिसा की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए पिण्डवाडा, आबुरोड के मानपुर चौराया से रेवदर होते हुए एवं वाया पालनपुर डायर्वजन रहेगा।
डिसा से रेवदर होते हुए शिवगंज-पाली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए करौटी चौराया से मानपुर चौराया होते हुए किवरली टोलनाका आबूरोड की तरफ डायर्वजन रहेंगा।
जालोर-जावाल से पाली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए जावाल, गोल होते हुए पालडी एम की तरफ डायवर्जन रहेगा।
- जालोर-जावाल से पिण्डवाडा की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए गोयली से ग्राम माण्डवा होते हुए सारणेश्वर पुलिया की तरफ डायर्वजन रहेंगा।
— जालोर बरलूट से सिरोही होते हुए रेवदर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए बरलूट, कालन्द्री डोडुआ वेलागंरी होते हुए रेवदर की तरफ डायर्वजन रहेगा।
यहा रहेगी पार्किंग व्यवस्थाः- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों के लिए निम्नाकिंत वाहन पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
शिवगंज की तरफ से आने वाली बसों के लिए मूक बधिर छात्रावास (अग्रवाल छात्रावास) व छोटे वाहनों के लिए कृष्णा विहार में रहेगी।
जावाल की तरफ से आने वाली बसों के लिए श्रम विभाग परिसर व छोटे वाहनों के लिए एरोसिटी रेसिडेंसी व इमानुइल विधालय के पास रहेगी।
कालन्द्री-डोडुआ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए रिजर्व पुलिस लाईन सिरोही में रहेगी।
रेवदर अनादरा की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अनादरा चौराहा पर स्थित खेत में रहेगी।
पिण्डवाडा की तरफ से आने वाले बडे वाहनों के लिए अनादरा चौराहा पर स्थित खेत व छोटे वाहनों के लिए सिरोही शहर के अन्दर दशहरा मैदान व नवीन भवन विधालय में रहेगी।
